
पूर्व निर्धारित कटऑफ शेड्यूल में DU ने बड़ा बदलाव किया है। अब 6 की जगह 5 कटऑफ लिस्ट जारी किए जाएंगे। इसके साथ कटऑफ लिस्ट जारी होने की तिथि भी बदल गयी है। पहले खबर थी कि पहली कटऑफ लिस्ट 20 जून को जारी होगी लेकिन अब बदलकर 24 जून हो गयी है । जिसके चलते आखिरी कटऑफ यानि 5वीं लिस्ट 18 जुलाई को जारी की जाएगी।
कटऑफ लिस्ट का नया शेड्यूल-
· पहली लिस्ट – 24 जून
· दूसरी लिस्ट – 01 जुलाई
· तीसरी लिस्ट – 07 जुलाई
· चौथी लिस्ट – 13 जुलाई
· पांचवी व आखिरी लिस्ट – 18 जुलाई
संवाददाता साक्षी दीक्षित