
स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये 8′ में इस हफ्ते आपको एक से बढ़कर एक डांस परफॉरमेंस देखने को मिलने वाले हैं.जैसा कि आपको पता है कि अब इस शो में टॉप फाइव जोड़ियों में टॉप फोर में पहुंचने के लिए डांस की जंग जारी है,.इस हफ्ते सेलिब्रिटी जोड़ियों के लिए टॉप फोर में पहुंचने कि जंग बेहद ही चुनौतीपूर्ण होने वाली है.सभी सेलिब्रिटी जोड़ियां अपना बेस्ट देने के लिए रेहर्सल्स में जी जान लगा रहे हैं.लेकिन सबसे अलग जो जोड़ी आपको दिखने वाली है वो है विवेक दहिया और उनकी पत्नी दिव्यांका की जो इस हफ्ते अलग ही अवतार में दिखाई देंगे.’नच बलिये’ के अपकमिंग एपिसोड में टीवी स्टार दिव्यांका बनेंगी पार्वती और विवेक उनके शिव शम्भू बनेंगे.दिव्यांका-विवेक इस अवतार में अपने जबरदस्त डांस का दम दिखाते हुए नजर आएंगे.आप भी देखिये इन दोनों का ये नया अवतार