
बोल बिंदास, दिल्ली
दिल्ली में लैंड पूलिंग पॉलिसी के कार्यांवित होने में दिल्ली के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के योगदान के लिए दिल्ली देहात विकास मंच के सैकड़ो सदस्यों ने उनके निवास पर जाकर उनका धन्यवाद किया. मंच के पदाधिकारियों के अनुसार जिस तरह से मनोज तिवारी गांव गांव घूमे और वहां के रहने वालों का दर्द महसूस किया वो ये बताता है कि वो आम आदमी के लिये कितनी चिंता करते हैं. उन्होंने मनोज तिवारी को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया.
मनोज तिवारी ने दिल्ली देहात विकास मंच के सदस्यों का स्वागत किया और कहा जो उन्होंने किया वो उनका फर्ज था. उन्होंने कहा कि पता नही क्यूं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस फाइल को साइन नही कर रहे थे. अब केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप से ये काम हो गया है और उन्होंने कहा कि वे मोदी जी के सिपाही हैं, जो होता है बिना उनकी सहमति के नही होता इसलिए इस योजना के लागू होने में भी उनका सहयोग है.
उन्होंने दिल्ली देहात विकास मंच के लोगों को कहा कि कभी भी उन्हें उनसे काम हो उन्हे आदेश दें वो खुद उनके पास चले आयेंगे.