
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी कभी बिग बॉस के कारण तो कभी अपनी डांस परफॉर्मेंस के कारण चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उनकी एक फोटो चर्चा में बनी हुई है. इस फोटो में सपना चौधरी एक टैटू गुदवाए दिख रही हैं. 

सपना ने अपनी पीठ पर टैटू गुदवाया है, उन्होंने लिखवाया है ‘देसी क्वीन’. उन्होंने टैटू गुदवाते ही सबसे पहले सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पोस्ट कीं. सपना की टैटू वाली तस्वीर वायरल हो रही है.
सपना ने कैप्शन में लिखा हैः “आपने पढ़ा क्या?” बता दें कि इस तस्वीर को डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा गया है. यह जबरदस्त तरीके से वायरल भी हो रही है.
बता दें कि बिग बॉस सीजन-11 का हिस्सा रहीं सपना चौधरी घर की स्ट्रॉन्ग प्लेयर थीं. उनकी हिना खान के साथ बॉन्डिंग काफी सराही गई. सपना शो से जल्दी आउट हो गई थीं. लेकिन बिग बॉस के मंच ने उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए.

हाल ही में सपना चौधरी ने बिग बॉस 12 में एंट्री मारी थी. स्टार डांसर सपना ने घर में स्पेशल डांस परफॉर्मेंस किया. सपना चौधरी का धमाकेदार डांस देखने के लिए घरवालों को टिकट लेने के बाद ही शो में एंट्री मिली थी.

दर्शकों को सपना के डांस मूव्स देखने को मिले. दिवाली के मौके पर घर में मस्ती के ये पल सभी घरवाले एंजॉय करते दिखे. 

करणवीर, सोमी खान, सुरभि, दीपिका कक्कड़, सृष्टि रोडे, दीपक ठाकुर ने भी जमकर डांस किया.
सपना चौधरी के आने पर घरवालों ने रोमिल चौधरी को खूब चिढ़ाया. करणवीर ने कहा, बिग बॉस में आ रही हैं हरियाणा की सपना चौधरी रोमिल चौधरी से मिलने.