
बोल बिंदास-दिल्ली,
नगर निगम चुनाव आते ही नेता जिन्हे जनता घर घर ढूंड़ती थी वो अपने घरो से निकल कर बाहर आ गये है. चुनाव का पारा चढ़ रहा है, नेता जनता के दरबार में हाजरी लगाने का कोई मौका नही छोड़ना चाहते.
ऐसे ही आम आदमी पार्टी के रामनगर वार्ड से उम्मीदवार अशोक गौड़ सुबह सुबह मानसरोवर पार्क इलाके के पार्क में आ पंहुचे. उन्होंने अपने लिए वोट मांगे और जनता ने अपने लिए कुछ वादे.
नेता जी ने भी लगे हाथ सारे काम कराने का वादा कर दिया. जनता खुश तो नेता भी खुश.
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें