
बोल बिंदास
दिल्ली के दिल बंगाली मार्केट में स्थित ‘कोस्ता कॉफी’ 15 मई से बंद होने जा रहा है. मैनेजमेंट ने वजह तो कोई नही बताई लेकिन कॉफी के शौकीन इस खबर से बहुत निराश हैं. दरअसल यह जगह बहुत से लोगों के जीवन का हिस्सा बन गयी थी. यहां लोग ना केवल कॉफी पीते थे बल्कि लोगों से मिलने जुलने की भी बेेहतरीन जगह थी.
यहां नियमित रूप से आने वाले दीपक गुप्ता मैनेजमेंट के इस निर्णय से बहुत हैरान हैं. उनका कहना है कि इस क्षेत्र में बढ़िया कॉफी के साथ किसी से मिलने के लिए ये जगह बहुत अच्छी थी. उन्हे यहां की आदत पड़ गयी थी. अब वो कहां जायें ये चिंता इन्हे सता रही है.