
दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक दिल्ली में हुई जिसमें फैसला लिया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 1 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष पद को लेकर नामांकन 4 दिसंबर तक होगा, वहीं 11 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
इसके बाद अगर जरूरत हुई तो 16 दिसंबर को वोटिंग होगी साथ ही 19 दिसंबर को काउंटिंग की जाएगी।वैसे निर्विरोध राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की संभावना ज्यादा प्रबल है। लेकिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अपनी तरफ से किसी तरह का विरोध पार्टी में ना हो इसके लिए चुनाव का शिड्यूल तैयार कर दिया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी देते हुए प्रेस कांफ्रेस की है।मंहगाई और बेरोजगारी पर चिंता जताई।किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं।वहीं जबरदस्ती जीएसटी थोपने का भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है।