
गुरुग्राम में सात साल के मासूम प्रद्युम्न के मर्डर केस की जांच अभी भी चल रही है कि इस दौरान लुधियाना के रेयान इंटरनेशनल स्कूल का एक मामला सामने आया है। रेयान स्कूल में एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई। खबरों की मानें तो 10 साल के बच्चे की पिटाई की वजह थी कि बच्चा अपनी ही क्लास के किसी बच्चे से झगड़ा हो गया था।
बच्चों की इस लड़ाई में एक बच्चे का दांत टूट गया। पहले दिन स्कूल वालों ने बच्चे के माता-पिता को बुलाकर शिकायत की। जब दूसरे दिन बच्चा स्कूल पहुंचा तो दो टीचरों ने उसकी इस घटना का बदला ले लिया। और उसकी बेहरमी से पिटाई की।
बच्चे के पिता ने जब स्कूल प्रशासन से इस संबंध में बात की तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें ही धमकी दे दी। जबकि स्कूल की प्रिसिंपल का कहना है कि बच्चे ने घर पर झूठ बोला है।