
जेएनयू देशद्रोह मामले के बाद चर्चा में आए छात्र नेता उमर खालिद पर हमला करने वाले का सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिया गया है। यह हमला कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में किया गया था। जहां वो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।
बीते सोमवार की दोपहर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कार्यक्रम को बाहर लौटते वक्त एक शख्स ने उमर पर गोली चला दी थी। जिसमें वो बाल-बाल बच गए। जिसका अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
इस सीसीटीवी फुटेज में शख्स की तस्वीर भी दिख रही है। जिसमें वो शख्स दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दोपहल ढाई बजे एक सीसीटीवी में एक शख्स बिट्ठल भाई पटेल मार्ग की तरफ भागता नजर आ रहा है। जिसकी तफ्तीश की जा रही है।
बता दें कि पुलिस को एक पिस्टल भी बरामद हुई है। जिसमें जिंदा कारतूस भी है। फिलहाल फायरिंग हुई है और पुलिस की जांच जारी कर दी है। वहीं 15 अगस्त के मौके पर इस तरह की घटना पुलिस पर सवाल खड़े करती है।
My reaction on Umar Khalid pic.twitter.com/wkjOLFyip3
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) August 13, 2018