
शाह ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश जैसे काम हम नहीं करना चाहते। एक्सप्रेस वे पर कोई गाडी नहीं चल पा रही है। यूपी को सुधारने में अभी समय लगेगा। शिवपाल के बारे में पूछे गए सवाल पर शाह ने कहा कि शिवपाल यादव के नाम का कोई प्रस्ताव नहीं है। शिवपाल के नाम पर कोई विचार नहीं हो रहा। केशव प्रसाद मौर्य के केंद्र में जाने की अटकलों को शाह ने खारिज करते हुए कहा कि नया प्रदेश अध्यक्ष बनते ही वे सरकार चलाने में पूरा समय देंगे। राम मंदिर के सवाल पर शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कानूनी तरीके से या संवाद से होगा। शाह ने यूपी सरकार के कामकाज पर संतोष जताया।