
बोल बिदांस, दिल्ली। बोलिवुड की जानी मानी अभिनेत्री और सबसे लवली कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। और कुछ समय पहले दोनों के कंडोम के विज्ञापन ने दुनिया भर मे तहलका मचा रखा था।
तो उसके बाद वे अस्पताल के सामने दिखे तो बिपाशा बसु के प्रेग्नेंट होनें की खबरें ही चल पड़ीं। सोशल मीडिया पर कई फेक तस्वीरें भी आईं. लेकिन अब बिपाशा बसु ने प्रेग्नेंसी की इन फेक खबरों की अच्छे से खबर ली है,
और उन्होंने पूरा मामला एकदम साफ कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर साफ किया है कि वे प्रेग्नेंट नहीं है, यही नहीं उन्होंने ये सारी बातें काफी गुस्से में कही लगती हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा हैः मैं फिर से हैरान हूं. मैंने कार में बैठते समय बैग को अपनी गोद में क्या रख लिया कुछ मीडिया संस्थानों ने तो मेरी प्रेग्नेंसी की खबरें ही उड़ा दीं…दोस्तों मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं…बहुत ही गुस्सा आ रहा है…शांत रहें…यह तभी होगा जब हम चाहेंगे।
उनके इस ट्वीट में काफी गुस्सा झलकता भी है. वैसे भी दोनों की गोवा की हॉट तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं. Well चलिए बिपाशा ने अपना पक्ष तो साफ कर दिया है।
संंवादाता
तुषार पंडित