
बोल बिंदास: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 की सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू ने एंट्री से लेकर अब तक शो के अंदर कई खुलासे किए हैं। घर के अंदर जाते ही इस जोड़ी ने अपने रिश्ते का खुलासा किया कि उनके बीच न केवल गुरू और शिष्य का रिश्ता है बल्कि दोनों एक दूसरे को डेट भी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े सलमान को आयुष शर्मा पर दांव खेलने की मिली थी चेतावनी
अब एक और बात सामने आई है कि अनूप जलोटा से पहले जसलीन मथारू का अफेयर सिंगर सुखविंदर सिंह के साथ भी रहा है। इस बात का खुलासा घर में कैपटेंसी को लेकर एक टास्क के दौरान हुआ जिसमे सबको अपने सीक्रेट्स बताने थे। शो में जसलीन ने खुद स्वीकार किया है कि अनूप से पहले उनका अफेयर सिंगर सुखविंदर सिंह के साथ रह चुका है।
इसे भी पढ़े: रणवीर की फिल्म ‘सिंबा’ का वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुखविंदर सिंह ने जसलीन के साथ रिलेशन में होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह जसलीन को पिछले 6 साल से जानता हैं और वो बस उनकी अच्छी दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई म्यूजिक कंसर्ट किये हैं। शोज के दौरान ही वह जसलीन के घरवालों से भी मिले हैं। उनके घर पर जसलीन की मां, पिता और दोस्तों का आना जाना हमेशा लगा रहता था।
इसे भी पढ़े: Karva Chauth 2018: जानिए शुभ मुहूर्त, तारीख
सुखविंदर ने आगे कहा कि मैं अक्सर जसलीन और उनके दोस्तों के साथ घूमने फिरने जाया करता था लेकिन मैंने कभी उन्हें डेट नहीं किया। मैं तो बहुत हैरान हूं ये बात सुनकर कि उन्होंने शो में ऐसी बात कैसे कर दी। मैं तो अब उनके घर जाकर उनके पिता से इस बारे में बात करुंगा। जसलीन ने अपने सोशल अकांउट पर सुखविंदर सिंह के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।