
संजय दत्त की आगामी फिल्म भूमि, कुछ ही वक़्त में रिलीज होने वाली है और जाहिर सी बात है कि फिल्म निर्माता उमंग कुमार बहुत दबाव में होंगे। पर इंटरव्यू के दौरान उमंग कहते हैं,”वह बिल्कुल चिंतित नहीं है, और उन्हें विश्वास है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी”।
उन्होंने यह भी कहा ,” वे राहत महसूस कर रहे है की फिल्म में संजू हैं। क्या है न कमबैक फिल्म है तो लोग तो आएंगे ही देखने। इस वजह से मुझे कोई तनाव नहीं है, और मुझे यकीन है फिल्म अच्छा करेगी”।

उमंग ने बताया ,” भूमिका के लिए संजय को फाइनल करने से पहले वे प्रोजेक्ट को लेकर तनाव महसूस करते थे। लेकिन जब संजय दत्त ने हाँ कहा औरतो उनकी फिल्म पूरी हो गयी “।
आपको बता दें की यह फिल्म एक पिता और उसकी बेटी के ऊपर आधारित एक संवेदनशील कहानी है।