
बोल बिंदास,नई दिल्ली । सेवा भारती दिल्ली की पहल पर दिल्ली में पेड़ लगाओ सप्ताह अभियान चलाया जा रहा हैं .आज भारतीय मज़दूर संघ के तत्वाधान में देश भर से आए भारतीय डाक कर्मचारी संघ के २६० कार्यकर्ताओं द्वारा अशोक रोड एरिया एन० डी० एम० सी० में लगभग ११०० वृक्षों का रोपण किया गया इसमें प्रमुख रूप से श्री बी० एस० भाटी अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश एंव सदस्य नई दिल्ली नगर पालिका परिषद्, डाक कर्मचारी महासंघ के महामंत्री, श्री सन्तोष कुमार सिंह, रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ के महामंत्री, श्री अनीस मिश्रा,महासंघ के अध्यक्ष श्री मनमोहन शर्मा जी , नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् के निदेशक (उद्यान) श्री के० पी० सिंह जी, उपनिदेशक श्री एस० चयैला जी सहायक निदेशक श्री विनोद कुमार जी, अनुभाग अधिकारी श्री पकंज कुमार एवं परिषद् केरल कर्मचारी गण तथा महासंघ के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया .