
अक्षय कुमार को खुले में शौच के खिलाफ योगी सरकार के योजनाओं के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. यह ऐलान सीएम योगी ने किया.
अक्षय कुमार लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी के साथ झाड़ू लगाते हुए भी नजर आएं. यहां उनके साथ उनकी फिल्म की को-स्टार भूमि पेडनेकर भी झाड़ू लगाते हुए दिखीं.
अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की थीम भी स्वच्छता और खुले में शौच पर आधारित है. लखनऊ में एक कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी खुद अक्षय ने अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट कर अपने फैन्स के साथ सांझा की.
Honored to be part of Hon. Chief Minister of U.P. @myogiadityanath cleanliness drive in Lucknow today 🙏🏻 pic.twitter.com/E5OakFqvDH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 4, 2017
अक्षय ने अपनी फिल्म का नया गाना भी अपने ट्विटर अकांउट पर लॉन्च किया.
Swachh Azaadi aise hi nahi milegi, uska jugaad karna hoga. #ToiletKaJugaad – https://t.co/kWMFeeynHY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 4, 2017