साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाना शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही महज 24 घंटे के अंदर 25 मिलियन व्यूज़ बटोर लिए वहीं फिल्म रिलीज होने से पहले ही 1 मिलियन टिकट बिक चुके थे. अब ऐसे में अनुमान यही लगाया जा रहा है कि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी वहीं रजनीकांत और अक्षय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी.
साल 2017 में बॉक्स ऑफिस पर आई फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने अपने दमदार डायलॉग और शानदार वीएफएक्स के जरिए ऑडियंस को एक नई दुनिया का अनुभव कराया था वहीं अब इस साल कुछ ऐसी ही उम्मीदें रजनीकांत की फिल्म 2.0 से भी लगाई जा रही हैं.
शुभांशु शर्मा