
अभी तक के रूझानों में भाजपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है. उत्तर प्रदेश में साइकिल की हवा निकली. हाथ और साइकिल का साथ नही आया जनता को रास. माया की माया हुयी छूमंतर. पंजाब में कॉंग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है. गोवा में कॉंग्रेस आगे, मणिपुर में कॉंग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला.