
भाजपा के स्टार प्रचारक दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी जी ने उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश की जनता ने जो विश्वास दिखाया है उस पर भाजपा की टीम खरा उतरेगी. उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेतृत्व को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि ये जीत संगठन की जीत है. मनोज तिवारी ने विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था.