
बोल बिंदास- उत्तर प्रदेश में कॉंग्रेस ने साइकिल की सवारी करके मंजिल पर पंहुचना चाहा था. लेकिन उसके वजन से साइकिल ही पंचर हो गयी. हाल ये है कि वो बीजेपी के सहयोगी दल ‘अपना दल’ से भी कम सीटे जीत रही है. अभी तक कॉंग्रेस 9 सीटों पर बढ़त बनायी हुयी है जबकि उसने 105 सीटों पर चुनाव लड़ा था. अपना दल 10 सीटों पर आगे है.